Bihar Road Accident : पटना बक्सर फोरलेन पर बड़ा हादसा, तेज रफ़्तार कार ने मारी पलटी, इलाके में मची अफरा तफरी

Bihar Road Accident : पटना बक्सर फोरलेन पर तेज रफ़्तार कार पलट गयी. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है......पढ़िए आगे

तेज रफ्तार का कहर - फोटो : ASHISH

ARA : भोजपुर जिले के गीधा थाना क्षेत्र अंतर्गत गीधा फोर लेन पर मंगलवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। दो गाड़ियों की हुई जोरदार टक्कर में एक गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

जख्मी परिवार के अनुसार, वे आरा में छठ पूजा करने के बाद पटना लौट रहे थे। तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के दौरान उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ओवरटेक करने वाली गाड़ी सड़क पर पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही गीधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी चला रहे युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। वहीं दोनों गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर की वजह से सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई। 

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह है। ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। हालांकि इस भयानक हादसे में किसी के जान जाने की खबर नहीं है।

आरा से आशीष की रिपोर्ट