Ara Land Dispute: आरा भोजपुर में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, मारपीट में 5 लोग घायल
Ara Land Dispute: आरा भोजपुर के बेगमपुर मोहल्ले में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस बीच दो पक्षों की हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। सभी सदर अस्पताल में भर्ती है।
Ara Land Dispute: आरा भोजपुर जिले में जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक बार जमीनी विवाद के मामले में हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। घटना को लेकर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि आरा नगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए, जिनका इलाज के लिए आर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले की जानकारी देते हुए घायल मदन यादव ने बताया कि उसके अपने पाटीदार से जमीन का विवाद कई वर्षों से चल रहा है। इसी को लेकर उन लोगों के की तरफ से उनके जमीन पर दखल कब्जा किया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। हमले में वह उनकी पत्नी एवं भतीजा समेत पांच लोग घायल हो गए, जिनका इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है।
रिपोर्टर आशीष कुमार भोजपुर आरा