Arrah Road Accident: सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई स्कार्पियो, उड़े परखच्चे, 4 लोग गंभीर रूप से घायल, जानें ताजा हालात
Arrah Road Accident: आरा-बक्सर हाईवे पर गजराजगंज क्षेत्र में स्कॉर्पियो की खड़ी ट्रक से टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
Arrah Road Accident: भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना माउंट लिट्रा स्कूल के पास घटी, जहां स्कॉर्पियो में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान: तीन किशोर और एक युवक
दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जानकारी इस प्रकार है।
आकाश कुमार (18) – पिता सत्येंद्र प्रसाद, निवासी बिंद टोली, टाउन थाना
अमरजीत कुमार (15) – पिता सुनील शर्मा, निवासी बामपाली
मुन्ना कुमार (16) – पिता अर्जुन सिंह, निवासी बामपाली
एक अन्य अज्ञात युवक – पहचान की पुष्टि की जा रही है
इन सभी को तुरंत गजराजगंज पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
गजराजगंज ओपी की पेट्रोलिंग टीम ने समय पर पहुंचकर घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। स्कॉर्पियो और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।घटना का पंचनामा तैयार किया।सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटाए जा रहे हैं