Bihar news - वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में बिहार-यूपी-झारखंड सहित अन्य प्रदेशों से जुट रहे हैं दिग्गज, तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप

Arrah - राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी के द्वारा 24 अप्रैल को आरा के नागरी प्रचारिणी में आयोजित ‘वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव’ समारोह को लेकर आरा के प्रभा होटल में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी के पदधारकोंसहयोगी सदस्यों तथा संस्थान परिवार से जुड़े अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में कार्यक्रम की सफलता तथा जिनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है और कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए इसको लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
इस मौके पर राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लवजी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्था हर साल इसका आयोजन करती है और आगे भी करती रहेगी। लेकिन इस वर्ष चुंकि बिहार विधानसभा चुनाव है तो वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम का जगह-जगह आयोजन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी जा रही है। हमें इस बात पर बहुत खुशी है कि हर जगह इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
लेकिन अफसोस इस बात की है कि चुनावी वर्ष नहीं रहने पर कोई इस कार्यक्रम को करना मुनासिब नहीं समझता। साथ ही बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर का किला और संग्रहालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है किसी को नजर नहीं आ रहा है। हमने अपनी संस्था के माध्यम से कई बार मांग की है मगर सिर्फ आश्वासन दिए जाते हैं।
आगे श्री सिंह ने कहा कि इस बैठक का मूल उद्देश्य था कि किसी प्रकार 24 अप्रैल के कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। इसमें लगभग 5 हजार से अधिक लोगों के शिरकत करने की संभावना है, जिसमें 1000 सिर्फ महिलाएं होंगी। इस कार्यक्रम का मकसद है लोगों तक बाबू साहब की देश की आजादी के लिए किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना। सभी लोगों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है, सारे लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में तन-मन-धन से जुट गए हैं।
रिपोर्ट आशीष कुमार