Veer Kunwar Singh University Convocation: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भव्य दीक्षांत समारोह, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रहे मुख्य अतिथि

Veer Kunwar Singh University Convocation: आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भव्य दीक्षांत समारोह आयोजन हुआ। समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भव्य दीक्षांत समारोह- फोटो : news4nation

Veer Kunwar Singh University Convocation: आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन भव्य और गरिमामय तरीके से किया गया। कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विश्वविद्यालय परिसर पहुंचते ही राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिससे समारोह की गरिमा और बढ़ गई।

दीक्षांत समारोह की शुरुआत विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान और स्वागत गान से हुई। इसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दीप प्रज्वलित कर औपचारिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूरे परिसर में उत्साह और गौरव का माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिकारी और अभिभावक समारोह में मौजूद रहे।

आरा से आशीष की रिपोर्ट