Ara News: आरा के बिहिया प्रखंड में डीएम तनय सुल्तानिया ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का लिया जायजा, ग्रामीणों को किया प्रोत्साहित
Ara News: : बिहिया के महादलित टोला में डीएम तनय सुल्तानिया ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद कर सहयोग की अपील की।
Ara News: आरा के बिहिया प्रखंड की फिनगी पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित महादलित टोला में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया ने पहुंच कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने जीविका दीदी और ग्रामीणों से संवाद कर अभियान की जानकारी साझा कर प्रोत्साहित किया। सभी पात्र नागरिकों से एक-दूसरे की मदद करते हुए फॉर्म को जल्द से जल्द भरकर बीएलओ को जमा करने की अपील की।
डीएम ने अभियान को समुदाय आधारित सहयोग से सफल बनाने पर विशेष जोर दिया। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले भर में चल रहे अभियान के तहत बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण एवं संकलन किया जा रहा है। इसलिए इसमें सक्रियता से सहयोग करें। वहीं डीएम ने जायजा लेने के दौरान पुनरीक्षण कार्य में जुड़े कर्मियों को चेताया कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बीएलओ सुपरवाइजरों को मिला निर्देश
सभी बीएलओ सुपरवाइजरों को नियमित रूप से निगरानी करते हुए 100 फीसदी फॉर्म वितरण एवं प्राप्ति सुनिश्चित करना है। फॉर्म वितरण के तुरंत बाद उनका संकलन कर बीएलओ एप पर अपलोडिंग की प्रक्रिया ससमय करेंगे। ग्रामीणों ने सड़क की समस्या डीएम के समक्ष रखी। उन्होंने एक सप्ताह में जमीन उपलब्ध कराई तो पीसीसी करा दिया जायेगा।
भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट