बिहिया औद्योगिक क्षेत्र का डीएम ने किया निरीक्षण, उद्यमियों को मिला आश्वासन
निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी ने सुधा पशु आहार कारखाना, बिहिया औद्योगिक क्षेत्र के सभागार में आयोजित उद्यमी संवाद सह उद्यमी वार्ता कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Bihar News : आरा (भोजपुर) के जिला पदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया ने बिहिया औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कर वहां संचालित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेसर्स श्री अनुपजी फूड प्रोडक्ट्स, रैमको सहित अन्य इकाइयों की कार्यप्रणाली और सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी ने सुधा पशु आहार कारखाना, बिहिया औद्योगिक क्षेत्र के सभागार में आयोजित उद्यमी संवाद सह उद्यमी वार्ता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत उद्यमियों की बुनियादी सुविधाओं और प्रशासनिक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
उद्यमियों ने महिलाओं की सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति में सुधार, सड़क चौड़ीकरण, जल निकासी के लिए सम्पहाउस की आवश्यकता, उद्यमियों को सुगम बैंक ऋण, सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जैसे अहम मुद्दे उठाए। जिला पदाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस उद्यमी वार्ता में औद्योगिक क्षेत्र के करीब 50 उद्यमियों के साथ-साथ विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के स्वामी और प्रबंधकों ने सक्रिय भागीदारी की। जिला पदाधिकारी ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र भोजपुर को निर्देश दिया कि गीद्धा और बिहिया औद्योगिक क्षेत्रों में प्रत्येक माह नियमित रूप से उद्यमी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाए, ताकि उद्योगों से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर, डीआरडीए निदेशक (एनईपी), महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र भोजपुर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे
आशीष कुमार की रिपोर्ट