Bihar News: DTO साहेब बुरी तरह फंस गए,रात में ही माल एक महिला के खाता में मंगवा लिए थे...DM अब छोड़ेंगे नहीं...

Bihar News: खनन विभाग के नियमों का हवाला देते हुए DTO ने ट्रक मालिक से मोटी रकम की मांग की,जिसमें 24 हजार कैश और एक लाख रुपए ऑनलाइन तरीके से वसूले गए।

Bhojpur DTO
DTO साहेब बुरी तरह फंस गए- फोटो : Reporter

Bihar News: भोजपुर जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) एक बार फिर से भ्रष्टाचार के आरोपों के घेरे में आ गए हैं। उन पर मोतिहारी के एक ट्रक मालिक से 1.24 लाख रुपए घूस लेने का गंभीर आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश जारी किए हैं।

मोतिहारी के एक ट्रक मालिक से ₹1.24 लाख की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप सामने आने के बाद भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तनिया ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।इस संबंध में भोजपुर जिले के जिलाधिकारी तनय सुल्तनिया ने बातचीत में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आरोपों का सत्यापन हो जाता है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुल्हड़िया टोल प्लाजा से अमित कुमार का एक ट्रक बालू लेकर गुजर रहा था। इस दौरान, जिला परिवहन पदाधिकारी ने खनन विभाग के नियमों का हवाला देते हुए ₹1.24 लाख की अवैध वसूली की। इसमें ₹24 हजार नकद, ₹1 लाख स्कैनर और यूपीआई के माध्यम से लिए गए थे।अजय कुमार ने आगे बताया कि इस घटना की शिकायत जिला से लेकर राज्य मुख्यालय तक के उच्च अधिकारियों को लिखित में दी गई है। इसके अतिरिक्त, इस संबंध में कोईलवर थाने में एक प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज कराई गई है।

प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मामले की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए हैं। इस जांच टीम में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। अब यह जांच टीम पता लगाएगी कि ट्रक मालिक द्वारा लगाए गए आरोप सही हैं या गलत।अजय कुमार द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार, किसी हकीकत कुमार और सीमा कुमारी के नाम पर ऑनलाइन माध्यम से ₹1 लाख की राशि 14 जनवरी 2025 की रात को भेजी गई थी। जांच टीम अब इस बात का पता लगाएगी कि ये हकीकत कुमार और सीमा कुमारी कौन हैं और इनका जिला परिवहन विभाग से किस प्रकार का संबंध है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार

Editor's Picks