Bhojpur bribery case: भोजपुर के पीरो अंचल के राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी टीम की सटीक कार्रवाई
Bhojpur bribery case: भोजपुर के पीरो अंचल में जमीन परिमार्जन के बदले रिश्वत मांगने के आरोप में निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को रंगेहाथों 20 हजार लेते गिरफ्तार किया।
Bhojpur bribery case: भोजपुर आरा में शिकायतकर्ता वैसाडीह निवासी महावीर ने बताया कि उनके नोनार गांव स्थित नोनार मौजा में 37 डिसमिल जमीन का दाखिल खारिज एवं 165.5 डिसमिल जमीन का परिमार्जन करना था। 2021-22 तक 128.8 डिसमिल जमीन का रसीद कटा है। बचे शेष 37 जमीन का दाखिल खारिज एवं परिमार्जन करना था। जमीन का काम करने के लिए अंचल कार्यालय पीरो गए हुए थे। जहां राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास के द्वारा 48 हजार के डिमांड की गई थी। जहां 45 हजार रुपए में डील फाइनल हुई थी। इसके बाद हमने 5 जुलाई को इसकी शिकायत आवेदन देकर निगरानी से की थी।
बुधवार ( 9 जुलाई 2025) को निगरानी की टीम हमारे रिश्तेदार बनकर मामले का सत्यापन किया। महावीर ने बताया कि आज गुरुवार को बस हजार रुपए देना था। उसके बाद सोमवार को बाकी बीस हजार देने की बात हुई थी। बाकी के 5 हजार रुपए काम होने के बाद देना था। आज जैसे ही राजा कुमार दास के निजी आवास के कार्यालय में पैसा दिए वैसे ही निगरानी की टीम में उसे धर दबोच लिया।
मामला पीरो अनुमंडल से संबंधित
निगरानी के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि यह मामला पीरो अनुमंडल से संबंधित है। पीरो ब्लॉक के राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास परिवादी महावीर ने अपने खतीयानी जमीन का ऑनलाइन परिमार्जन किया था। ऑनलाइन परिमार्जन की कार्रवाई हेतु रिश्वत की मांग की गई थी। इनके द्वारा निगरानी थाना में शिकायत दर्ज कराया गया था। सत्यापन पश्चात निगरानी की टीम ने कार्यवाही करते हुए राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को बीस हजार लेते गिरफ्तार किया गया। इधर गिरफ्तारी के बाद पकड़े गए राजस्व कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद आनन–फानन में निगरानी की टीम ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है।
भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट