Bhojpur teacher kidnapping: भोजपुर शिक्षक अपहरण मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, महिला दारोगा गिरफ्तार

Bhojpur teacher kidnapping: भोजपुर के निजी शिक्षक कमलेश राय अपहरण मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई की गई है। महिला दारोगा अंजली कुमारी गिरफ्तार हो गई है।

CBI की बड़ी कार्रवाई- फोटो : social media

Bhojpur teacher kidnapping: भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के कोल्हरामपुर गांव निवासी निजी शिक्षक कमलेश राय के अपहरण मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को अहम सफलता मिली है। CBI ने इस मामले में एक महिला दारोगा अंजली कुमारी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लखीसराय जिले से की गई है। इस कार्रवाई के बाद Kamlesh Rai kidnapping case CBI arrest एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

2019 बैच की दारोगा अंजली कुमारी की गिरफ्तारी

गिरफ्तार की गई महिला पुलिस अवर निरीक्षक अंजली कुमारी वर्ष 2019 बैच की अधिकारी हैं। वे मूल रूप से आरा नगर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ला की रहने वाली हैं और वर्तमान में लखीसराय जिले में पदस्थापित थीं। CBI के बिहार-झारखंड संयुक्त निदेशक राजीव रंजन ने दारोगा की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि की है।

तकनीकी साक्ष्यों से खुला मामला

CBI सूत्रों के अनुसार, अंजली कुमारी की गिरफ्तारी डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई है। जांच एजेंसी ने मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी इनपुट्स का विश्लेषण कर यह कार्रवाई की। CBI गुरुवार को महिला दारोगा को अदालत में पेश करेगी और इसके बाद रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ की जाएगी।

पहले भी हो चुकी है एक गिरफ्तारी

इस सनसनीखेज अपहरण मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले 19 जनवरी को बक्सर जिले के निवासी रूपेश कुमार चौबे को पटना से गिरफ्तार किया गया था। CBI ने उसे तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी, जिसमें कई अहम सुराग सामने आए थे। इन्हीं सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ी और महिला दारोगा तक पहुंची।

प्रेम-प्रसंग और हत्या की आशंका

CBI की शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि रूपेश कुमार चौबे और महिला दारोगा अंजली कुमारी के बीच कथित प्रेम-प्रसंग था। आशंका जताई जा रही है कि त्रिकोणीय प्रेम संबंध के कारण शिक्षक कमलेश राय का पहले अपहरण किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई। हालांकि, अब तक हत्या से संबंधित कोई ठोस भौतिक साक्ष्य बरामद नहीं हो सका है।

धमकी से जुड़े ऑडियो क्लिप भी जांच में शामिल

जांच के दौरान CBI को धमकी से जुड़े कई ऑडियो क्लिप भी मिले हैं। इन ऑडियो रिकॉर्डिंग की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और आवाज की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। एजेंसी को उम्मीद है कि इन साक्ष्यों से मामले की कड़ियां और मजबूत होंगी।

13 जुलाई 2023 से लापता हैं शिक्षक कमलेश राय

निजी शिक्षक कमलेश राय 13 जुलाई 2023 को एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से सिन्हा थाना क्षेत्र के महुली घाट गए थे। इसके बाद वे घर नहीं लौटे और उनका मोबाइल फोन भी बंद हो गया। अगले दिन 14 जुलाई 2023 को बड़हरा थाना में उनके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

हाईकोर्ट के आदेश पर CBI को सौंपी गई जांच

स्थानीय पुलिस की जांच से असंतुष्ट होकर कमलेश राय के पिता ने पटना हाईकोर्ट का रुख किया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर 28 फरवरी 2024 को CBI ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच अपने हाथ में ली। इसके बाद से जांच ने तेजी पकड़ी और अब लगातार खुलासे हो रहे हैं।

अज्ञात शवों की भी हो रही है जांच

CBI भोजपुर के कुल्हड़िया और पड़ोसी जिला बक्सर क्षेत्र से बरामद अज्ञात शवों की भी जांच कर रही है। इन शवों की पहचान के लिए आधुनिक फोटो सॉफ्टवेयर और तकनीकी साधनों का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उनमें शिक्षक कमलेश राय तो नहीं हैं। इस पूरे मामले में महिला दारोगा की गिरफ्तारी ने बिहार पुलिस व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं CBI की जांच से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद बंधी है।