Bihar Crime: रेलवे में चोरी का खेल बेनकाब, चलती ट्रेन से नल उखाड़ता चोर गिरफ्तार, दुकानों पर छापेमारी में दर्जनों नल बरामद

Bihar Crime: रेलवे की संपत्ति पर हाथ साफ करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन रेल सुरक्षा अभियान के तहत आरपीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

चोरी का पर्दाफाश - फोटो : SOCIAL MEDIA

ARA : रेलवे की संपत्ति पर हाथ साफ करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन रेल सुरक्षा अभियान के तहत आरपीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डाउन लाइन में चल रही गाड़ी संख्या 13288 की एक बोगी से शौचालय और बेसिन में लगे नल उखाड़ते हुए एक शातिर चोर को रंगे हाथों दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रौशन कुमार, निवासी बिहटा थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।

आरपीएफ की टीम ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से ट्रेन के शौचालय और बेसिन से चोरी किए गए कुल 7 नलका बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह लंबे समय से ट्रेनों को निशाना बनाकर रेलवे की संपत्ति चोरी कर रहा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ उदय सिंह पवार के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 13288 डाउन में संदिग्ध गतिविधि देख आरोपी को पकड़ा गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर आरपीएफ की टीम ने बिहटा बाजार में स्थित दो दुकानों पर छापेमारी की। जिनपुरा, बिहटा स्थित सागर कुमार की दुकान से 21 और आनंद बाजार स्थित सूरज प्रसाद की दुकान से 3 रेलवे के चोरी किए गए नल बरामद किए गए। तीनों आरोपियों के खिलाफ आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।

इसी बीच, दूसरी ओर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ आरा और जीआरपी आरा की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म संख्या 1 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसका लॉक वह नहीं खोल पाया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मोबाइल किसी यात्री का चोरी किया हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश वर्मा, निवासी मुसाफिरगंज, बक्सर के रूप में हुई है। आरोपी पूर्व में भी कई बार जेल की हवा खा चुका है। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी आरा को सौंप दिया गया है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार