Bihar News - सड़क हादसे में युवा किसान की मौत, घर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा

आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के औरैया टोला स्थित होटल के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया । इलाज के क्रम लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दि

Bihar News - सड़क हादसे में युवा किसान की मौत, घर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा

Bihar News - बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के औरैया टोला स्थित होटल के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया । इलाज के क्रम लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।घटना को लेकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही। 

जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव निवासी स्व. विश्वनाथ सिंह का 35 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार सिंह है। वह पेशे से किसान था। मृतक के चाचा शिवनाथ सिंह ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर तेंदुनी गांव गया था। वहां से जब बाइक से वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान औरैया टोला के समीप अज्ञात वाहन उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया।  

 जिसके बाद ग्रामीण से फोन पर इसकी सूचना उन्हें मिली। सूचना पाकर परिजन जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई और तीन बहन में छोटा था। उसके परिवार में पत्नी पूजा देवी और दो पुत्री परी कुमारी और परिधि कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी पूजा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट  


Editor's Picks