Bihar Vidhansabha Chunav 2025: आरा में लोकतंत्र का महापर्व कल, 20.95 लाख वोटर, 82 उम्मीदवार और हाई-अलर्ट सुरक्षा, घुड़सवार पेट्रोलिंग से लेकर नदी गश्ती तक

आरा में लोकतंत्र का महापर्व कल, 20.95 लाख वोटर, 82 उम्मीदवार और हाई-अलर्ट सुरक्षा- फोटो : REPORTER

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: आरा समेत पूरे भोजपुर जिले में 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के पहले चरण को लेकर तैयारियां मुक़म्मल हो चुकी हैं। जिला प्रशासन, निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस-प्रशासन ने पूरे सिस्टम को एक्टिव मोड में डालते हुए अंतिम तैयारियों की समीक्षा की।

डिस्पैच सेंटर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी तनय सुल्तानिया और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त ब्रीफिंग कर मतदानकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लोकतंत्र के इस महापर्व को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त कराना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हर कर्मी ईमानदारी और सजगता के साथ काम करें।

भोजपुर में कुल विधानसभा क्षेत्र: 7

उम्मीदवार: 82

कुल मतदाता: 20,95,000+

पुरुष: 11,01,277

महिला: 9,84,129

मतदान कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि आज शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएं और सामग्री के साथ तैनाती पूरी कर लें।

हर मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंग,पेयजल की व्यवस्था,बैठने की सुविधा,बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सहायता, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और वालंटियर उपलब्ध रहेंगे।

एसपी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सख़्त इंतज़ाम किए गए हैं कि घनी और संवेदनशील बस्तियों में घुड़सवार पेट्रोलिंग,ग्रामीण और कठिन रास्तों में पैदल व मोबाइल पेट्रोलिंग,सोन नदी और गंगा नदी पर स्पेशल रिवर पेट्रोलिंग,SDRF और NDRF की टीमें लगातार निगरानी करेंगी।

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ये चुनाव न तो डर का होगा, न दबाव का; हर वोट सुरक्षित, हर मतदान केंद्र की निगरानी पुख़्ता हैं।कल भोजपुर तय करेगाजनता की मुहर किसे मिलेगी पर अभी फोकस एक ही शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित मतदान!

रिपोर्ट- आशीष कुमार