ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह के जाल में फंसा युवक, बिस्किट खिलाकर लूट लिए कीमती सामान
Arrah - रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गरभे गांव निवासी प्रमोद कुमार के बेटे कृष्णा कुमार दिल्ली से घर लौटते समय नशा गिरोह के चंगुल में फंस गया। रेलवे यात्रा के दौरान युवक को किसी ने नशीला पदार्थ खिला दिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। बताया जाता है कि ट्रेन में सक्रिय नशा गिरोह ने मौका पाकर उसे निशाना बनाया।
आरा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी की टीम ने युवक को संदिग्ध अवस्था में पाया। उसकी स्थिति खराब होने पर तुरंत जीआरपी ने उसे आरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
कुरकुरे खिलाया, बिस्किट खिलाया
पीड़ित युवक ने बताया कि ट्रेन में एक युवक ने कुरकुरे खिलाया, फिर बिस्किट खिलाया, उसके बाद पानी दिया। उसके बाद मुझे पता नहीं चला, मैं सो गया था। उसके बाद जीआरपी द्वारा मुझे आरा सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है।
वहीं आपको बता दें कि ट्रेन में सक्रिय नशा गिरोह यात्रियों से पैसे और सामान लूटने के लिए अक्सर ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस स्टेशन और रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों को सतर्क रहने और संदिग्ध लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील करती है।
रिपोर्टर आशीष कुमार भोजपुर आरा