Bihar News: तीन साल की तृप्ति का ज्ञान देख दंग रह गए सब! राजधानी से लेकर राष्ट्राध्यक्ष तक सब याद, अब कहती है- 'बनना है IAS

Bihar News: बिहार के आरा शहर की तीन साल की नन्हीं बच्ची तृप्ति आज पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गई है।.....

तृप्ति का ज्ञान देख दंग रह गए सब! - फोटो : social Media

Bihar News:  बिहार के आरा शहर की तीन साल की नन्हीं बच्ची तृप्ति आज पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गई है। जन्म 16 अगस्त 2022 को हुआ, और महज तीन साल की उम्र में वह भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राजधानी, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, पड़ोसी देश, द्वीपों के नाम और यहां तक कि सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर कितने समय में पहुंचती है, तक बता देती है।

तृप्ति की मां रेणु देवी ही उसकी पहली गुरु हैं। उन्होंने घर पर ही अपनी बेटी को इस तरह से शिक्षित किया कि तृप्ति न सिर्फ देश, बल्कि दुनिया के तमाम देशों की राजधानियों और भूगोल से जुड़े कठिन प्रश्नों का भी जवाब बड़ी सहजता से देती है।

जब तृप्ति से पूछा गया कि वो बड़ी होकर क्या बनना चाहती है, तो उसका जवाब था कि "मुझे आईएएस बनना है।" उसकी आंखों में आत्मविश्वास झलक रहा था और बातों में संकल्प की गंभीरता।

मां रेणु देवी कहती हैं कि यह जो कुछ भी बोल रही है, मैंने इसे पिछले तीन महीने में सिखाया है। इसकी स्मरणशक्ति अद्भुत है। यह एक बार में ही सब याद कर लेती है।”

लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं रहीं। पहले किसी स्कूल में उसका एडमिशन नहीं हो पा रहा था। मगर अब राहत की बात ये है कि खबर लिखे जाने तक तृप्ति का एडमिशन एक प्राइवेट स्कूल के नर्सरी क्लास में हो गया है और वह 24 जुलाई से स्कूल भी जाना शुरू कर देगी।

स्थानीय लोगों और परिवारजनों ने राज्य सरकार से अपील की है कि ऐसी विलक्षण प्रतिभा को उचित मंच और मार्गदर्शन दिया जाए।अगर सरकार विशेष सुविधा दे और सही दिशा में इसे गाइड करे, तो तृप्ति भविष्य में न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन कर सकती है।तृप्ति जैसे नन्हें सितारे हमें याद दिलाते हैं कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। ज़रूरत है तो सिर्फ पहचान, सही मार्गदर्शन और समर्थन की।