Ara News: थाना प्रभारी के रवैये के विरोध में ग्रामीणों का धरना, मध्य विद्यालय में हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप

Ara News: भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोरवरपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई मारपीट के मामले में ग्रामीण ने जमकर हंगामा प्रदर्शन कर रहे हैं,...

Ara News: थाना प्रभारी के रवैये के विरोध में ग्रामीणों का धरना, मध्य विद्यालय में हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप
ग्रामीणों का धरना- फोटो : social Media

Ara News: भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जोरवरपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई मारपीट के मामले में दोनों ओर से संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा प्रदर्शन कर रहे हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक को बर्खास्त किया जाए , क्योंकि स्कूल के रसोईया के साथ उन्होंने छेड़खानी के साथ गलत काम किया है। जिला पार्षद भीम यादव ने भी मुफ्फसिल थाना प्रभारी पर बड़ा आरोप लगाया है.

आरोप है कि  थाना प्रभारी जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छे से व्यवहार नहीं करते हैं. उनका रवैया बहुत ही भद्दा शर्मनाक करने लायक है। 

जिला पार्षद भीम यादव ने कहा कि एक महिला  के साथ दुर्व्यवहार होने के बाद भी उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और बिना जांच पड़ताल के मामला ग्रामीण और वार्ड सदस्य पर दर्ज कर ग्रामीणों को और स्थानीय वार्ड को धमका रहे हैं। यह अच्छे थाना प्रभारी का सोच नहीं हो सकता है। 

वहीं इस मामले में स्कूल प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद ने वार्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड पार्षद द्वारा पैसों की मांग की जा रही है, इसलिए वे धरना प्रदर्शन और लोगों को बहला फुसलाकर स्कूल पर धरना प्रदर्शन करवाने पर उतारू हो गए हैं।

 बताते चले की इस मामले में अब तक 5 नामजद आरोपी किए गए हैं। एक प्राथमिकी में वार्ड सदस्य समेत चार और दूसरी प्राथमिकी में प्राचार्य को आरोपी बनाया गया है। पुलिस दोनों प्राथमिकी के आधार पर पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरा के आनंदनगर, न्यू शिवपुर मोहल्ला निवासी प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद के बयान पर हुई प्राथमिकी में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है जबकि वार्ड पार्षद की ओर प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद आरोपी बनाया गया है .

रिपोर्ट आशीष कुमार 


Editor's Picks