Bihar news - पत्नी को ससुरालवालों ने विदा करने से किया इनकार, नाराज दामाद ने उठाया खौफनाक कदम, दो माह पहले हुई शादी
Arrah - नाराज पत्नी को मनाकर उसे वापस घर लेने पहुंचे दामाद को तब झटका लगा जब ससुर जी ने भेजने से मना कर दिया। पत्नी को साथ नहीं ले पाने से निराश होकर युवक ने जहर सेवन कर जान देने की कोशिश की। हालत बिगड़ने के बाद खुद कमरे से बाहर निकलकर परिजनों को जानकारी दी। जिससे बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
घटना टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला की है। युवक का नाम धीरज प्रसाद(32) बताया गया। वह पेशे से पेंटर का काम करता है। दो महीने पहले 7 मई को बक्सर के डुमरांव में नेहा कुमारी से शादी हुई थी। शादी के 15 दिन किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर नेहा अपने मायके चली गई।
इस बीच धीरज 2 बार विदाई कराने के लिए ससुराल पहुंचा, लेकिन ससुर उदय प्रसाद ने विदाई करने से इंकार कर दिया।
ससुर ने किया इनकार
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को धीरज ने ससुर को फोन करके विदाई के लिए बोला। इस पर उदय प्रसाद ने कहा कि मैं अपनी बेटी को जीवन भर अपने पास रखूंगा, लेकिन तुम्हारे पास नहीं भेजूंगा। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने जहर खा लिया।
सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि युवक ने कीटनाशक का सेवन किया था। प्राथमिक उपचार के बाद ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।