Bihar politics - पीएम मोदी की मां को गाली देने को लेकर थम नहीं भाजपा का विरोध, राहुल गांधी का पुतला फूंका
Arrah - बिहार के बड़हरा के सेमरिया में भाजपा के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान भाजपा नेताओं ने विपक्षियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पुतला दहन के बाद बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के बहाने लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपमान करने का काम और मंच द्वारा उनकी माता जी को गाली देने पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द बोलना काँग्रेस सहित महागठबंधन नेताओं का आदत बन गया है। आज देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर बढ चुका है। उनकी पहचान विश्व नेता के रूप मे हो गया है। महागठबंधन के नेता खासकर राहुल गाँधी द्वारा लगातार ओछी राजनीति किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का अपमान देश का अपमान है और इसे हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे।
आरा से आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट