Bihar News : बाप रे ! बिहार के बड़े अस्पताल के छत पर मिली अंगूर की बेटी, सीएम नीतीश का कानून को लगा दिया चपत

बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की बरामदी अक्सर होते रहती है. अब ऐसा ही एक मामला आरा सदर अस्पताल में देखने को मिला है. यहाँ बड़े स्तर पर पुरानी और हाल में फेंकी गई शराब की बोतलें बरामद हुई हैं.

Ara Sadar Hospital
Ara Sadar Hospital- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार के बड़े अस्पताल में एक की छत पर अंगूर की बेटी मिली है. वैसे तो काहने के लिए पूरे बिहार में शराबबंदी कानून लागू है एवं शराब के खरीदने बेचने से लेकर परिवहन एवं पीने तक पूरी तरह से प्रतिबंध है. लेकिन, आरा सदर अस्पताल कैंपस के मॉडल भवन से सटे ऑक्सीजन रूम के ऊपर खाली फेंकी हुई विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की बोतल इस बात की गवाही देने के लिए काफी है की बिहार में शराबबंदी कितनी सफल है.


दरअसल, शराब बनाने के लिए अंगूर का इस्तेमाल होता है. ऐसे में शराब की खाली बोतलें मिलने के बाद अब आम चर्चा है कि छत पर अंगूर की बेटी मिली है.  सदर अस्पताल कैंपस के इस छत के ऊपर काफी संख्या में शराब की बोतल फेंकी हुई है. ऐसा भी नहीं है कि इस पर सदर अस्पताल के किसी पदाधिकारी की नजर नहीं पड़ती है क्योंकि कैंपस में शराब की बोतल आखिर कहां से आई इसका जवाब शायद किसी के पास नहीं है.


 शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखा रही यह तस्वीर अपने आप में कई सवाल को खड़े कर रही है कि आखिर इतने बड़े अस्पताल में शराब का सेवन कौन कर रहा है.शराब की खाली बोतल यहां आखिर कहां से आई. इस संदर्भ में सदर अस्पताल का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है . 

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद सदर अस्पताल कैंपस में इतनी भारी मात्रा में शराब की खाली बोतल का मिलना कई सवाल जरूर खड़ा कर रहा है. 


आरा सदर अस्पताल में मौजूद राबिया सुपरवाइजर ने अपने मैनेजर टिंकू से बात कराई तो उन्होंने कहा कि हम किसी के कहने पर सफाई नहीं करवाए हैं. हम लोग का यही काम है मगर आप देख सकते हैं की बोतल कितनी पुरानी है और कुछ नई बोतल भी फेंकी गई हैं।


रिपोर्ट भोजपुर, आरा से आशीष कुमार


Editor's Picks