Bihar Politics : संदेश विधानसभा क्षेत्र में राजपूतों ने किया ऐलान, पसंद का उम्मीदवार नहीं उतारा तो वोट का होगा बहिष्कार
Bihar Politics : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संदेश में राजपूतों ने ऐलान कर दिया है. कहा की इस बार पसंद का उम्मीदवार नहीं दिया गया तो वोट का बहिष्कार किया जायेगा.....पढ़िए आगे
ARA : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे विभिन्न समाज और वर्ग अपने-अपने मुद्दों को लेकर सक्रिय हो रहे हैं। भोजपुर जिले की संदेश विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत (नवादा बेन गांव में) क्षत्रिय समाज ने विकास को मुख्य मुद्दा मानते हुए एकजुटता का परिचय देना शुरू कर दिया है। समाज के लोगों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस बार वे केवल उसी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे जो क्षेत्र के विकास के लिए ठोस कदम उठाने को तैयार हो।
क्षत्रिय समाज का कहना है कि वर्तमान विधायक और संभावित उम्मीदवारों के नाम से वे संतुष्ट नहीं हैं। स्थानीय स्तर पर लंबे समय से सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी पसंद का नेता मैदान में नहीं उतारा गया, तो वे चुनाव का बहिष्कार करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। वक्ताओं ने कहा कि समाज की एकता ही उसकी ताकत है और अब समय आ गया है कि इस ताकत का उपयोग क्षेत्र के विकास के लिए किया जाए।
वहीं संभावित प्रत्याशी राधा चरण साह का नाम एनडीए से किया जा रहा है। जिसपर ग्रामीणों का कहना है कि उनके नाम से भी हम संतुष्ट नहीं है। अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो पूरे गांव के क्षत्रिय समाज वोट का बहिष्कार करेगी।
क्षत्रिय समाज की यह नाराज़गी चुनावी माहौल में नया समीकरण पैदा कर सकती है। अब देखना होगा कि राजनीतिक दल इस संदेश को कितना गंभीरता से लेते हैं और विकास व नेतृत्व के सवाल पर क्या रुख अपनाते हैं।
आरा से आशीष की रिपोर्ट