Bihar Road Accident: फोरलेन बना मौत का रास्ता,अनियंत्रित ट्रक ने नेवी मर्चेंट जवान को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम और आगजनी
Bihar Road Accident: आरा-छपरा फोरलेन पर मुंबई में तैनात नेवी मर्चेंट जवान प्रमोद कुमार सिंह को एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने कुचल दिया।...
Bihar Road Accident: आरा जिले के बबुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिशपुर गांव के समीप आरा-छपरा फोरलेन पर सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मुंबई में तैनात नेवी मर्चेंट जवान प्रमोद कुमार सिंह (उम्र 37), जो कुछ माह पूर्व कतर में भी कार्यरत रह चुके थे, को एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतक प्रमोद कुमार, इंग्लिशपुर गांव निवासी बलेश्वर सिंह के पुत्र थे और फिलहाल अपने ससुराल नारायणपुर (कोईलवर थाना क्षेत्र) से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे, ट्रक ने ओवरटेक करते हुए उन्हें कुचल डाला।
घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर बांस-बल्लियों से रास्ता जाम कर दिया और मुआवजे के साथ घटनास्थल पर डिवाइडर बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने टायर जलाकर आगजनी भी की, जिससे तीन घंटे तक सड़क जाम रहा और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र और बबुरा थानाध्यक्ष राजीव रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित भीड़ को शांत नहीं कर सके। बाद में सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक अपने परिवार के तीसरे संतान थे। उनके परिवार में मां मीना देवी, पत्नी अनीता सिंह और दो पुत्रियां शिनु व प्रिंसी हैं। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों की स्पष्ट मांग है कि जिस फोरलेन पर रोजाना सैकड़ों बालू लदे ट्रक गुजरते हैं, वहां डिवाइडर की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। प्रशासनिक चुप्पी और लापरवाही इस हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार