Bihar accident - ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, पटना काम पूरा होने के बाद लौट रहा था घर
Bihar accident - ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। युवक पटना से लौट रहा था, तभी हादसा हुआ।
Arrah - बिहार के आरा में ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत बराव गांव निवासी जिनेश्वर पांडेय का 45 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार पांडेय है।
घटना को लेकर दीपक कुमार पांडेय के परिजन चंदन कुमार पांडेय ने बताया कि किसी काम से दीपक मेरे पास पटना आए हुए थे। काम हो जाने के बाद जब अपने घर पीरो ट्रेन से लौटने लगे, उसी दौरान आरा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
जिसके बाद उदवंतनगर थाना द्वारा फोन कर सूचना दिया गया कि एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है। सूचना मिलने के बाद चंदन कुमार पांडेय आरा रेल थाना पहुंचे। जहां शव की शिनाख्त की। इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी।
वहीं आरा रेल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम हुआ। चंदन ने बताया कि उसने खुद ही टिकट खरीद कर दीपक को ट्रेन में बैठाया था। लेकिन आरा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
रिपोर्टर : आशीष कुमार