Bihar News : छह माह में कचरामुक्त होगा बिहार, नगर विकास मंत्री बोले-कचरे से बनेगा खाद, गैस और बिजली
AURANGABAD : बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने औरंगाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया की आनेवाला छह माह के अंदर कचरा मुक्त बिहार दिखना शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि केवल पटना के 11 यूएल्बी से एकत्रित कचरे से हम 15 मेगावाट बिजली बनायेंगे। उससे खाना बनाने वाला गैस भी बनाया जायेगा।
मंत्री ने कहा की इसके लिए भारत सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दिया है। तकरीबन 514 करोड़ की यह योजना होगी। जिसका 30% राशि भी केन्द्र सरकार देने की सहमति जता दी है। इस पर काम भी शुरू हो गया है। बहुत जल्द आप सबो को काम दिखने भी लगेगा।
वही राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि राहुल जी कहते थे कि आलू से हम सोना निकालेंगे। लेकिन बिहार में डबल इंजन की सरकार कचरे से बिजली, गैस और खाद कचरे से बनेगा और इस तरह का योजना पूरे बिहार में क्रियान्वित होंगे। जिसका काम भी शुरू हो गया है।
उन्होंने लोगो से अपील किया है कि बिहार के विकास में आप सबो का सहयोग चाहिए। इसलिए बिहार की जनता जनार्दन से अपील होगा कि अपनी बहुमूल्य वोट एनडीए गठबंधन को देकर इस विकास की यात्रा को सफल बनायें।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट