Bihar News : औरंगाबाद में ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा, हाई जंप प्रैक्टिस करते समय होमगार्ड जवान की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News : औरंगाबाद में प्रैक्टिस के दौरान 25 वर्षीय होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे
AURANGABAD : जिले के मदनपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ ट्रेनिंग के दौरान अभ्यास कर रहे एक 25 वर्षीय होमगार्ड जवान की गिरकर मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र (मकसूदपुर गांव) निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है। जवान की मौत के बाद कैंप में शोक की लहर दौड़ गई है और विभागीय स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है।
पासिंग आउट परेड की कर रहे थे तैयारी
जानकारी के अनुसार, राजू कुमार 2025 बैच के होमगार्ड जवान थे और इसी वर्ष 28 अगस्त को प्रशिक्षण के लिए मदनपुर कैंप आए थे। आगामी 8 जनवरी को ट्रेनिंग का 'पासिंग आउट' इवेंट निर्धारित है। इसी बड़े आयोजन में बेहतर प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ राजू आज सुबह अन्य जवानों के साथ अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान 'हाई जंप' लगाने के प्रयास में वे अनियंत्रित होकर गिर पड़े और अचेत हो गए।
अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
हादसे के तुरंत बाद साथ में मौजूद जवानों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, सदर अस्पताल पहुँचते ही चिकित्सकों की टीम ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। कैंप में वर्तमान में मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के कुल 244 जवान प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो इस घटना से मर्माहत हैं।
परिजनों का इंतजार, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया बाकी
घटना की सूचना मिलते ही होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सह फायर ऑफिसर प्रभा कुमारी सदर अस्पताल पहुँचीं। उन्होंने पूरी स्थिति का जायजा लिया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। विभाग द्वारा आगे की कानूनी और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक जवान के पिता राम निहोरा सिंह और अन्य परिजनों के औरंगाबाद पहुँचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
प्रशासनिक मुस्तैदी और आगामी कदम
कमांडेंट प्रभा कुमारी ने बताया कि यह एक अत्यंत दुखद घटना है। जवान अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित थे और इवेंट की तैयारी में जुटे थे। प्रशासन अब मौत के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटा है और परिजनों को हर संभव सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल पूरे कैंप में सन्नाटा पसरा है और ट्रेनिंग की गतिविधियों पर इस हादसे का गहरा असर पड़ा है।
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट