Bihar Crime : औरंगाबाद में भागने के दौरान शराब कारोबारी ने उत्पाद विभाग के चालक को मारी टक्कर, अस्पताल में चल रहा है इलाज
Bihar Crime : औरंगाबाद में पीछा कर रहे उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारी ने हमला कर दिया. जिससे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर अवस्था में अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.......पढ़िए आगे

AURANGABAD : जिले के देव थाना क्षेत्र के देव-केताकी नहर रोड में एक बाइक सवार शराब कारोबारी भागने के दौरान उत्पाद विभाग के वाहन चालक को टक्कर मार दिया. इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ड्यूटी में रहे एसआई एवं अन्य विभाग के पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया है.
घायल चालक की पहचान उत्पाद विभाग के चालक राजेश कुमार के रूप मे की गई है. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर रमज जमा ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम देव-केताकी के नहर वाली सड़क पर बाइक से शराब के परिवहन की सूचना पा कर वाहन जांच शुरू कर दिया. जांच के दौरान एक बाइक सवार जो अपनी बाइक पर भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहा था. जिसे रोकने की कोशिश की गई तो वह तेजी से बाइक लेकर भागने लगा और इसी दौरान उसने चालक राजेश को टक्कर मार दिया, जिससे राजेश बुरी तरह घायल हो गया है,
मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मी ने बताया कि बाइक सवार को खदेड़कर पकड़ लिया गया है. साथ ही बाइक तथा शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में उत्पादक अधीक्षक अनिल आजाद से जब टेलीफोनिक बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी हमे भी मिली है. फिलहाल घायल चालक का इलाज करवाया जा रहा है. इस मामले में शराब कारोबारी के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी.
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट