Banka fire accident: बांका के साहबगंज बाजार में एक के बाद एक 4 धमाके धमाकों से थर्रा उठा इलाका! सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग

Banka fire accident: बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार में गुरुवार रात चाय दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भयंकर आग लग गई। चार सिलेंडरों में धमाके हुए और तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

आग की लपटों से घिर गया बाजार!- फोटो : news4nation

Banka fire accident: बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहबगंज बाजार स्थित बस स्टैंड चौक के पास गुरुवार (6 नवंबर 2025) की रात करीब आठ बजे एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। बताया जाता है कि आग लगने के बाद लगातार चार सिलेंडरों में धमाके हुए, जिससे आसपास की  कई दुकानों में आग फैल गई।इस हादसे में लालो भगत, रोहित भगत और अमन कुमार की दुकानों में आग लग गई और तीनों दुकानें जलकर राख हो गईं। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा चौक धुएं से भर गया। इस दौरान एक व्यक्ति झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेलहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि चाय दुकान में बोतलों में पेट्रोल रखा हुआ था, जिससे आग ने और भयावह रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही बेलहर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दमकल की सहायता से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।घटना के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट