Bihar crime: खेत में मिली युवक की लाश, मोहल्ले के ही युवक पर हत्या का आरोप

Bihar crime:खेत में एक युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

खेत में मिली युवक की लाश, मोहल्ले के ही युवक पर हत्या का आरोप- फोटो : REPORTER

N4N डेस्क: बिहार के बांका थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। सिंचाई भवन के पीछे स्थित खेत में एक युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की पहचान नगर के जगतपुर मुहल्ला निवासी अंकित झा के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, अंकित दो दिन से घर से लापता था और वे लगातार उसकी तलाश में लगे थे। सुबह ग्रामीणों ने खेत में कुत्तों की भीड़ देखी। पास जाकर जांच करने पर मिट्टी में गड़ी हुई लाश दिखाई दी। इसकी सूचना मिलने पर बांका थाना अध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया।

अंकित के परिजनों ने मोहल्ले के ही भोला नामक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने संशय के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कहा कि अंकित झा शांत स्वभाव का युवक था और किसी से किसी प्रकार का विवाद नहीं था। फिलहाल पुलिस हत्या के कारण और आरोपी की पहचान करने में जुटी है।

इस घटना ने पूरे इलाके में भय का माहौल बना दिया है और लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों को पकड़कर न्याय दिलाया जाएगा।

चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट