Bihar Crime News : बांका पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, हथियारों का जखीरा किया बरामद, चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime News : बांका पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है.वहीँ पुलिस ने मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे
BANKA : जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लवाजगढ़ पोखर के समीप पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को हथियारों के साथ धर दबोचा। उनके पास से एक देसी मास्केट, दो देशी पिस्तौल, 12 जिंदा कारतूस, 4 खोखा, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सोमवार को बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बांका के नेतृत्व में एक विशेष सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। सूचना मिली थी कि डाटबाटी मुख्य सड़क पर पैदापुर मोड़ तीनबट्टी के पास कुछ अपराधी संदिग्ध स्थिति में हथियारों के साथ मौजूद हैं और फायरिंग कर रहे हैं। जैसे ही पुलिस बल वहां पहुंची, अपराधी मौके से भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने चार अपराधियों — संजीव चौधरी, घनश्याम चौधरी, अजीत कुमार शर्मा और अनिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
इस छापेमारी में एसडीपीओ विपिन बिहारी, अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, पुलिस अवर निरीक्षक विक्की कुमार, अवर निरीक्षक राहुल कुमार तथा थाना के रिजर्व गार्डों की अहम भूमिका रही।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट