Bihar News : शराब के नशे में धुत युवक ने आग लगाकर की ख़ुदकुशी की कोशिश, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
BANKA : जिला के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने शराब के नशे में अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी मिलते ही चांदन थाना की 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से झुलसे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चांदन में भर्ती कराया गया। वही ड्यूटी पर तैनात डॉ. आशीष कुमार, डॉ. शशिकांत कुमार और डॉ. प्रीति कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल, देवघर रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, युवक लगभग 80 प्रतिशत तक झुलस गया है और उसकी स्थिति अत्यंत नाज़ुक बनी हुई है।
घटना का कारण
मिली जानकारी के अनुसार, नावाडीह निवासी गुड्डू तुरी (30 वर्ष), पिता कालेश्वर तुरी, पिछले दो दिनों से लगातार शराब के नशे में था। रविवार से ही वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहा था। परेशान होकर पत्नी ने अपने मायकेवालों को सूचना दी। सोमवार को जब पत्नी के मायके वाले पहुंचे, तो गुड्डू ने उनके सामने भी पत्नी के साथ मारपीट की। घटना की जानकारी परिजनों ने चांदन थाना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही युवक ने गुस्से और नशे की हालत में अपने घर के बाहर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस और डॉक्टर की प्रतिक्रिया
सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई और झुलसे युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। डॉ. प्रीति कुमारी ने बताया, “युवक करीब 80 प्रतिशत तक झुलस गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर भेजा गया है।”
ग्रामीणों में सनसनी
घटना की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक लंबे समय से शराब के नशे का आदी था और आए दिन घर में विवाद करता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बांका से पंकज शर्मा की रिपोर्ट