छठ प्रसाद लेकर ससुराल जा रहे दामाद की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

Banka  - बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत   गोरगम्मा मोड़ के समीप मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नारायणपुर सजोर निवासी हीरा हरिजन (दामाद) की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना सुबह करीब 11 बजे की है। गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से हीरा हरिजन को अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. दिवाकर सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि मृतक अपने दो संबंधियों के साथ बैलारी गांव में छठ महापर्व की प्रसादी पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान गोरगम्मा मोड़ के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुस गई और एक बबुल के पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई।

इस हादसे में बाइक पर सवार अन्य दो लोग भी जख्मी हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट