Bihar News : बांका में आधार कार्ड के फर्जीवाड़े का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को हिरासत में लिया

Bihar News : बांका में पुलिस ने आधार कार्ड के फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है......पढ़िए आगे

आधार कार्ड का फर्जीवाडा - फोटो : CHANDRASHEKHAR

BANKA : बांका धोरैया प्रखंड के कुर्मा हाट स्थित असलम सीएससी सेंटर पर मंगलवार को प्रशासन ने छापेमारी कर फर्जी आधार कार्ड बनाने का भंडाफोड़ किया। 

बीडीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में बड़ी संख्या में आधार कार्ड, आवेदन की रिसीविंग, आधार बनाने की मशीन, लैपटॉप व कई उपकरण जब्त किए गए। मौके से दो स्टाफ को हिरासत में लिया गया।

सूत्रों के अनुसार यहां लंबे समय से झारखंड की आईडी पर फर्जी आधार बनाकर वृद्धा पेंशन समेत कई सरकारी योजनाओं का अवैध लाभ उठाया जा रहा था। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके के साइबर कैफे व ऑनलाइन दुकानों में हड़कंप मच गया है। 

बरामद दस्तावेजों की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

बांका से चंद्रशेखर भगत की रिपोर्ट