Bihar Politics : बांका में आयोजित चैती दुर्गा पूजा समारोह में शामिल हुए तेजस्वी यादव, कहा खटारे गाड़ी जैसी हो गई है बिहार सरकार, लोगों से की उखाड़ फेंकने की अपील

Bihar Politics : बांका में आयोजित चैती दुर्गा पूजा समारोह में शामिल हुए तेजस्वी यादव, कहा खटारे गाड़ी जैसी हो गई है बिहार सरकार, लोगों से की उखाड़ फेंकने की अपील

BANKA : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बांका जिले के ढाकामोड़ में आयोजित चैती दुर्गा पूजा समारोह में हिस्सा लिया। यह आयोजन झारखंड सरकार के उद्योग मंत्री संजय यादव के पैतृक आवास पर किया गया था। सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार में  नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला।

तेजस्वी ने कहा, "बिहार सरकार अब खटारे गाड़ी की तरह हो गई है। जिस तरह 15-20 साल पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन फेल हो जाता है और वह खटारा बन जाती हैं, ठीक उसी तरह यह सरकार भी अब खटारा बन चुकी है।" उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से सत्ता में रहते हुए भी सरकार विकास के मोर्चे पर असफल रही है और अब बिहार की जनता को इसे बदलने का समय आ गया है। उन्होने एनडीए की खटारा सरकार को उखाड़ फेंकने की जनता से अपील की। 

तेजस्वी ने कहा कि यदि राज्य में राजद की सरकार बनती है, तो ‘माई-बहिन सम्मान योजना’ के तहत सभी महिलाओं के खातों में प्रतिमाह ₹2500 भेजे जाएंगे। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अब राजद को मौका दें ताकि बिहार का समग्र विकास हो सके।कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव, देवघर विधायक सुरेश पासवान, धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, कटोरिया की पूर्व विधायक सीमा स्वीटी हेंब्रम, पूर्व विधायक जावेद इकबाल और राजद के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Editor's Picks