Bihar Crime: दुर्गा मेला देख लौट रही नाबालिग की रेप के बाद हत्या, पूर्व मंत्री के पोखर में मिली लाश
Bihar Crime: बेगूसराय' में दुर्गा पूजा की पाकीज़ा रौनक पर जुल्म का स्याह साया पड़ गया। एक मासूम कली को हैवानियत के पैरों तले कुचल दिया गया। यह ख़ौफ़नाक वाकया बिहार के बेगूसराय जिले का है, जहां मेला देखकर लौट रही महज 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ पहले रेप किया गया फिर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।
बच्ची की लाश एक तालाब से बरामद की गई है, जिसकी मालिक पूर्व मंत्री मंजू वर्मा से जुड़ी बताई जा रही है। सनसनीखेज़ बात यह है कि, जिस विवाह भवन में इस नापाक वारदात को अंजाम दिया गया, वह भी पूर्व मंत्री के ख़ानदान से ताल्लुक रखता है।
इस घटना के बाद से इलाक़े में ग़म और ग़ुस्से का आक्रोश फूट पड़ा है। लोगों के गुस्से को देखते हुए इलाके में भारी सेख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस इस 'जघन्य अपराध केअपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है। इस घटना ने कानू व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।