Begusarai News: गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-डबल इंजन की सरकार में बिहार का हो रहा है विकास

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार भी आ रहे हैं, जहां से वह किसान सम्मान राशि किसानों को देंगे। ...

Giriraj Singh
गिरिराज सिंह का विपक्ष पर हमला- फोटो : Reporter

Begusarai News: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर आएंगे। प्रधानमंत्री पूर्णिया में हवाई अड्डा पर उतरेंगे और वहां से हेलीकाप्टर से 1 बजकर 30 मिनट पर भागलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार भी आ रहे हैं, जहां से वह किसान सम्मान राशि किसानों को देंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के संदर्भ में कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार में उल्लेखनीय विकास कर रही है। 

प्रधानमंत्री 24 तारीख को भागलपुर आ रहे हैं, और बेगूसराय के सांसद के रूप में यहां के मतदाता उनसे मिलने जाएंगे। यह स्वाभाविक है कि जब डबल इंजन की सरकार है, तो बिहार में जो विकास हो रहा है, जैसे सड़कें, पुल, पुलिया, गंगा नदी पर 17 पुल, रिफाइनरी और फर्टिलाइजर, ये सभी प्रधानमंत्री के प्रयासों का परिणाम हैं। इसलिए प्रधानमंत्री का आगमन महत्वपूर्ण है, और निश्चित रूप से डबल इंजन की सरकार बिहार में आगे भी विकास करती रहेगी।

 इस दौरान पप्पू यादव द्वारा धीरेंद्र शास्त्री पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री एक प्रतिष्ठित संत हैं, और इस संदर्भ में शब्दों का चयन समझदारी से किया जाना चाहिए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश को लेकर भी चर्चा हुई।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री


Editor's Picks