Bihar Crime - भीड़ का दिखा क्रूर चेहरा, बैटरी चोरी के आरोप में युवक को बिजली खंभे से बांधकर की पिटाई

Bihar Crime - दुकान से बैट्री और पैसे चुराकर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और खंभे से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की।

बैट्री चोर की हुई पिटाई।- फोटो : अजय शास्त्री

Begusarai - बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिला जहां बैटरी चोरी के आरोप में लोगों ने बिजली के पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। 

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र से हेमरा चौक के पास की है। हालांकि आरोपी युवक अपने आप को लगातार बेकसूर होने का गुहार लगाता रहा लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। चोरी के आरोप में बिजली के पल में बांधकर बेहरमी से पीटा रहा आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से उग्र भीड़ के द्वारा आरोपी युवक को बिजली के पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर रहे हैं। 

हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पर मुखसील थाने के पुलिस पहुंचकर वीर के चंगुल से छुड़ाकर आरोपी युवक को जान बचाई और अपने साथ थाना ले गए। 

बैटरी और पैसे चुराकर भागते लोगों ने पकड़ा

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पर दुकान से बैटरी चोरी का आरोप था। इसी मामले में लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया पहले बिजली के पोल में बांध दिया उसे जमकर बेहरमी से पिटाई की। इस दौरान दुकानदार राजीव कुमार ने बताया है कि दुकान से बैटरी इन्वर्टर और रुपया चोरी कर भाग रहा था। तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की और बिजली के पल में बांध दिया गया। उन्होंने बताया कि दो युवक था जिसमें एक युवक मौके से भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। 

रिपोर्ट - अजय शास्त्री