बेगुसराय में ओवरलोड बालू से लदे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ थाने के किया सुपुर्द,फिर थाने से ट्रक हो गया फुर्र,थानेदार पर लगे गंभीर आरोप वीडियों वायरल

ओवरलोड बालू से लदे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ थाने के किया सुपुर्द,घंटे भर बाद थाने से ट्रक हो गया फुर- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार में ओवरलोड बालू से लदे ट्रक, जिन्हें बालू माफिया द्वारा अवैध रूप से चलाया जाता है, एक बेहद बड़ी गंभीर समस्या बन गई है.ये ट्रक न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाते हैं और सरकार को राजस्व का नुकसान भी पहुंचाते हैं. लेकिन चंद पैसों खातिर न केवल पुलिस विभाग बल्कि खनन से लेकर परिवहन विभाग लापरवाह बना हुआ है. इसकी बानगी दिखी है बेगुसराय जिले में जहाँ एक ट्रक जो बालू से ओवरलोड था को स्थानीय लोगो द्वारा पकड़ा गया और पहले तो खनन विभाग को इसकी जानकारी देने की कोशिश के तहत फ़ोन किया गया पर खनन पदाधिकारी ने फ़ोन नहीं उठाया तो लोकल थाने  को बुलाकर कर उक्त तट्रक को सुपुर्द कर दिया ताकि बिहार सरकार द्वारा ओवरलोडिंग के खिलाफ जो नियम कानुन है उसके तहत जुर्माना लगाया जा सके. लेकिन ग्रामीणों के इस सराहनीय प्रयास पर पानी फेरते हुए लोकल थाना द्वारा कथित तौर पर अलग ही किस्म का खेल कर दिया गया.किन्तु जागरूग लोकल लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियों बना लिया गया है. जो न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बल्कि बाकायदा जिलाधिकारी से लेकर पुलिस कप्तान तक साझा कर दिया गया है.

खबर अपडेट हो रही है .........