Bihar Election Results 2025 : बेगूसराय में सात विधानसभा क्षेत्र में पांच पर एनडीए की जीत, दो महागठबंधन के खाते में....
Bihar Election Results 2025 : बेगूसराय में सात विधानसभा सीटों में 5 पर एनडीए ने कब्ज़ा जमा लिया है. वहीँ दो पर महागठबंधन की जीत हुई है.......पढ़िए आगे
BEGUSARAI : बेगूसराय जिले की सातों विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दबदबा देखने को मिला है। बेगूसराय सदर सीट पर भाजपा के पूर्व विधायक कुंदन कुमार ने कांग्रेस की अमिता भूषण को भारी मतों से पराजित करके दोबारा जीत हासिल की। वहीं, तेघरा सीट पर भी भाजपा के कद्दावर नेता रजनीश कुमार ने सीपीआई (CPI) के रामरतन सिंह को लगभग 36,000 वोटों के बड़े अंतर से मात देकर अपनी धाक जमाई है। रजनीश कुमार पहले एमएलसी और बिहार सरकार के सचेतक भी रह चुके हैं।
जिले की अन्य सीटों पर भी गठबंधन दलों के उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज की। बछवारा सीट पर, बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता (भाजपा) ने कांग्रेस के गरीबदास को हराकर अपनी सीट बचा ली। दूसरी ओर, बखरी विधानसभा क्षेत्र में लोजपा (आर) के प्रत्याशी संजय पासवान ने सीपीआई के सूर्यकांत पासवान को भारी मतों से पराजित कर जीत हासिल की, जो इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मुकाबला था।
राजद (RJD) ने भी जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मटिहानी विधानसभा सीट पर राजद के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राजकुमार को लगभग 10,000 मतों के अंतर से हराया। इसके अतिरिक्त, साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से भी राजद के उम्मीदवार सदानंद समबुद्ध उर्फ ललन यादव को जनता का आशीर्वाद मिला और उन्होंने जीत दर्ज की। इन परिणामों ने महागठबंधन के लिए कुछ राहत भरी खबरें दी हैं।
इस चुनाव का एक और महत्वपूर्ण परिणाम चेड़िया बरियारपुर विधानसभा सीट से आया है, जहां पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पुत्र अभिषेक आनंद ने राजद के प्रत्याशी को 3,500 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। उनकी यह जीत जिले की राजनीति में एक नए युवा चेहरे के उदय का संकेत देती है। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की बेगूसराय नगर विधानसभा सीट पर भी दाँव लगी हुई थी, जिसने इस पूरे जिले के चुनावी मुकाबले को हाई-प्रोफाइल बना दिया था। कुल मिलाकर, बेगूसराय के चुनावी नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिले की जनता ने अनुभवी नेताओं, खासकर भाजपा के कुंदन कुमार और रजनीश कुमार, पर अपना भरोसा फिर से जताया है, जबकि राजद ने भी अपनी पारंपरिक सीटों पर पकड़ बनाए रखी है। यह चुनाव कई सीटों पर सीपीआई और जदयू के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट