BIHAR SCHOOL NEWS - हम नहीं सुधरेंगे! प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के नाम पर छात्रों से वसूली करते प्रिंसिपल का वीडियो हुआ वायरल
BIHAR SCHOOL NEWS - 10वीं बोर्ड परीक्षा के प्रायोगिक परीक्षा में नंबर बढ़ाने को लेकर स्कूल प्रिंसिपल छात्रों से पैसे वसूल रही हैं।जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है। जिसके बाद डीईओ ने एचएम से जवाब मांगा है।
N4N DESK - बेगूसराय में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दसवीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के नाम पर एचएम द्वारा राशि की मांग किया जा रहा है। यह वीडियो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर के एचएम माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 में छात्रों को नंबर देने के बदले उनसे अवैध राशि वसूल रही है।
दरअसल पूरा मामला डंडारी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर का है। जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापिका प्रगति कुमारी छात्रों से माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 में छात्रों को नंबर देने के बदले रुपया की वसूल रही थी। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया।
वायरल वीडियो प्रधानाध्यापिका छात्रों से राशि की मांग की, कर जिसके बाद छात्रा द्वारा दो छात्रों के बदले 1400 रुपए उन्हें दिया गया। इसके बाद डीईओ ने दोनों छात्रों का नाम लिखा और दोनों छात्रों को तीन विषयों में 29,29, और 28 नंबर देने की बात कही। इस मामले को लेकर जारी पत्र डीईओ ने संबंधित एचएम से कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित वीडियो क्लिप में आपके द्वारा विद्यालय के छात्रों से माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 में छात्रों को नंबर देने के बदले उनसे अवैध राशि प्राप्त करने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है।