Bihar News : निगरानी की टीम ने घुसखोर सीओ और डाटा इंट्री ऑपरेटर को किया गिरफ्तार, काम के बदले दो लाख की मांगी थी रिश्वत
BEGUSARAI : बिहार में घुसखोर अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। आये दिन विभाग की टीम ऐसे अधिकारियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में बेगूसराय में आज निगरानी विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने एक अंचलाधिकारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को दो लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया की डंडारी प्रखंड के बाक रहने वाले विजय कुमार चौरसिया ने डंडारी सीओ पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इसको लेकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 76/25 मामला भी दर्ज किया गया था।
इसी के तहत आज कार्रवाई हुई। जिसमें रंगे हाथ अंचलाधिकारी राजीव कुमार एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार गिरफ्तार किए गए। निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि एक लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी। जिसपर कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों को लेकर निगरानी की टीम पटना चली गयी। उधर निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट