Begusarai Woman Jump On Train: होइहि सोइ जो राम रचि राखा...बेगूसराय में महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर की जान देने की कोशिश,लोको पायलट ने ऐसे बचा ली जान

Begusarai Woman Jump On Train: होइहि सोइ जो राम रचि राखा।एक महिला अपनी इहलीला खत्म करने के लिए ट्रेन के आगे कूद गई... लेकिन उसका बुलावा नहीं था सो ..

Begusarai Woman Jump On Train
राम ना बिगड़िहें जेकर...- फोटो : Reporter

Begusarai Woman Jump On Train:जो कुछ राम ने रच रखा है, वही होगा. बेगूसराय की घटना को देख कर तो यहीं कहा जा सकता है.बेगूसराय  के बखरी में महिला जान देने के लिए ट्रेन के आगे कूद गई, लेकिन खेवनहार को बचना था सो बच गई.  एक महिला ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालाँकि, ट्रेन के ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन फिर भी महिला ट्रेन के नीचे आ गई। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने आत्महत्या के इरादे से ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। लोको पायलट की सतर्कता और ग्रामीणों के प्रयासों से महिला की जान बचाई जा सकी। यह घटना बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के सालौना रेलवे स्टेशन के सलौना ढाला पर हुई।

एक महिला ने आत्महत्या के इरादे से ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। महिला को ट्रेन के आगे कूदते देख लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया। लेकिन, इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन रुकने से पहले ही महिला ट्रेन के इंजन के नीचे आ गई। वहाँ मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को ट्रेन के इंजन के नीचे से बाहर निकाला गया। इस घटना में महिला के हाथ में चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को अस्पताल भेजा गया।

रेलवे ट्रैक पर कूदने के दौरान महिला के हाथ में एक आधार कार्ड था, जिससे पता चला कि वह बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुर की रहने वाली है। महिला के आत्महत्या के प्रयास का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री

Editor's Picks