Bangladeshi players controversy: IPL विवाद पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल का बयान, बोले– 'बांग्लादेशी खिलाड़ी को बाहर निकालना BCCI का फैसला बिल्कुल सही'
Bangladeshi players controversy: IPL में KKR से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफ़िज़ूर रहमान को बाहर करने पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने BCCI के फैसले को सही ठहराया.
Bangladeshi players controversy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ूर रहमान को बाहर किए जाने के फैसले पर प•चम्पारण के भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी । उन्होंने कहा कि इस निर्णय का पूरे देश में समर्थन और विरोध दोनों देखने को मिल रहा है, लेकिन उनका मानना है कि BCCI ने बिल्कुल सही फैसला लिया है।
पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल
सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि KKR ने बंगाल सरकार को खुश करने के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया था, जो उचित नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में बांग्लादेश कहीं न कहीं पाकिस्तान की राह पर चलता दिखाई दे रहा है। वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार, हत्याएं और कट्टरपंथी गतिविधियां बढ़ी हैं, जो चिंता का विषय है। साथ ही उन्होंने 1971 के इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि उस दौर में पाकिस्तान द्वारा लाखों बंगालियों पर अत्याचार किए गए थे। उस समय धर्म नहीं देखा गया—चाहे बंगाली हिंदू हों या बंगाली मुसलमान, सभी समान रूप से पीड़ित हुए थे। इसके बावजूद आज बांग्लादेश में कुछ सामाजिक तत्व पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल हैं और सरकार की ओर से उन्हें संरक्षण मिल रहा है।
बांग्लादेशी खिलाड़ियों को शामिल करना गलत संदेश
सांसद ने कहा कि ऐसे हालात में भारतीय खेल मंचों पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों को शामिल करना गलत संदेश देता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि KKR सहित सभी फ्रेंचाइजियों को हर हाल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखना चाहिए।
प•चम्पारण बेतिया आशिष कुमार