Bihar News : बेतिया में दर्जनों दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, जिला प्रशासन ने दुकानदारों को थमाया नोटिस
BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के बेतिया पावर हाउस स्थित दर्जनों दुकानों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। जिला प्रशासन के द्वारा इसे तोड़ने की नोटिस जारी कर दी गई है। दुकानदारों का कहना है कि हम लोग नगर परिषद के द्वारा आवंटित दुकान पावर हाउस के पास लगाकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं जिससे हमारा परिवार का भरण पोषण होता हैl
कहा की सरकार ने बिना हम लोगों को कोई व्यवस्था किए तोड़ने का नोटिस जारी कर दिया है। हम लोग तोड़ने के लिए मना नहीं कर रहे हैं l लेकिन हम लोगों के परिवार कि भरण पोषण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिएl व्यवसायियों में विनोद कुमार ने बताया कि हम लोग बरसों से आवंटित दुकान का किराया भी जमा करते आ रहे हैंl एकाएक दुकान टूट जाने से भुखमरी के कगार पर हम आ जाएंगेl
वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उन्होंने किया हैl संजय कुमार ने बताया कि हम लोगों के साथ सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा हैl हम लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया जायेl
सोनू कुमार सोनी ने कहा कि सरकार हम लोगों को तोड़ के वैकल्पिक व्यवस्था कर दे l ताकि हम लोग का परिवार जी सकेl सभी दुकानदार और व्यवसाययों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया हैl
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट