Bihar News: बेतिया में आज़ादी का जश्न ,प्रभारी मंत्री जनक राम ने फहराया तिरंगा, याद किए गांधी और चंपारण के स्वतंत्रता सेनानी

Bihar News:79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पश्चिम चंपारण के बेतिया महाराजा स्टेडियम में धूमधाम से मुख्य समारोह आयोजित हुआ।

बेतिया में आज़ादी का जश्न - फोटो : reporter

Bihar News:79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पश्चिम चंपारण के बेतिया महाराजा स्टेडियम में धूमधाम से मुख्य समारोह आयोजित हुआ। जिला प्रभारी एवं अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी।

इस मौके पर जनक राम ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आज़ादी के लिए दी गई शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने चंपारण की ऐतिहासिक भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि यही वह धरती है, जहां से महात्मा गांधी ने प्रजापति मिश्र, केदार मणि शुक्ल, बत्तख मियां और सैकड़ों आंदोलनकारियों के सहयोग से आंदोलन का बिगुल बजाया, जिसने अंततः 1947 में अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर किया।

मंत्री ने अपने भाषण में बिहार और भारत के विकास के लिए चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की जानकारी भी दी। समारोह में जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

रिपोर्ट- आशीष कुमार