Bihar News : मनरेगा कार्यालय में 12 बजे तक गायब रहे अधिकारी और कर्मी, काम कराने के लिए भटकते रहे ग्रामीण
Bihar News : बेतिया में लौरीया प्रखंड में मनरेगा कर्मी लेट लतीफी से काम कर रहे हैं. जिसका खामियाजा वहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. 12 बजे दिन तक कार्यलय में कोई मौजूद नहीं था. जिससे लोग काम के लिए भटकते रहे....पढ़िए आगे

BETTIAH : 11 बजे लेट नही 3 बजे के भेंट नहीं के तर्ज पर चल रहा पश्चिम चम्पारण के लौरिया प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय। आज दिन के 11.45 तक कार्यालय में ताला लटका रहा। वही लौरिया प्रखंड में विभिन्न कामों से आये ग्रामीण ताला देख कुछ लौट गये तो कुछ खबर भेजे जाने तक इंतजार करते देखे गये।
इस संबंध में लाकर से आये सुधांशु पाण्डेय व मंटू शर्मा ने बताया की हमलोग सुबह से ही आये हुये है पर कार्यालय में ताला लटका हुआ है। कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं आये है। अभी तक इस समय 11. 30 बज रहा है पर अभी तक कार्यालय में ताला लटका है । वही इस संबंध में लौरिया प्रखंड मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी को जब फोन लगाया गया तो वही चार बार फोन करने पर उठाये व बताये की अभी हम मनरेगा द्वारा कार्य कराने जा रहे है। खेल के मैदान बनाने में व्यस्त है।
हालांकि कार्यालय नहीं खोले जाने पर उन्होने कुछ नहीं बताया व फोन काट दिये।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट