Bihar Election 2025 : बगहा के दो पंचायतों में लोगों ने वोट का किया बहिष्कार, मतदाताओं का घंटों इंतजार करते रहे मतदानकर्मी

BETTIAH : पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिला के रामनगर विधानसभा अंतर्गत दो पंचायतों नौरंगिया दोन और बनकटवा दोन में लोगों ने वोट बहिष्कार किया है। दोनों पंचायतों के 19 मतदान केंद्रों पर तकरीबन 15000 मतदाताओं ने सड़क, पुल और बिजली नहीं होने को लेकर वोट बहिष्कार किया है।

दरअसल बिहार में आज दूसरे चरण में 20 ज़िलों के 122 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहें हैं। लेकिन 02 रामनगर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी औऱ नेपाल कि तराई में बसे दोन क्षेत्र में विकास से वंचित वोटर नाराज़ हैं। लिहाजा दोन के 22 गाँव के 18 बूथों पर मतदाता वोट नहीं देने पर अड़े हैं। यहीं वज़ह है कि मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है। 

बता दें कि रामनगर विधानसभा अंतर्गत 15 से 20 हज़ार के करीब थारू आदिवासी मतदाता हैं। जहाँ सुबह सात बजे से दोन क्षेत्र में मतदान कि प्रक्रिया शुरू कि गईं। लेकिन कोई मतदाता मतदान केंद्रों तक नहीं पहुँचे हैं। 22 नदियों से घिरे इस इलाके में सड़क औऱ बिजली नहीं होने कों लेकर अभी तक लोग नाराज़ हैं औऱ नाराज़ वोटरों कों मनाने कि कवायद तेज़ है। 

रामनगर विधानसभा कि आरओ अंजेलिका कृति ने कहा है कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग टाइम है ऐसे में नाराज़ वोटरों कों समय रहते मनाने में प्रशासन कितना कामयाब होता है देखने वाली बात होगी।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट