Bihar Crime News : बेतिया में ट्रक पर लोड 50 लाख की विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद, मौके से फरार हुआ तस्कर

BETTIAH : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोइरगांवा चौक के पास एक ट्रक को जब्त किया, जिसमें लोहे के पाइपों के नीचे बेहद शातिराना तरीके से छिपाकर रखी गई 503 कार्टून विदेशी शराब मिली। जब्त की गई इस शराब की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा।

इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसडीपीओ (SDPO) जयप्रकाश सिंह ने आज शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लौरिया रोड के रास्ते विदेशी शराब की एक बड़ी खेप नरकटियागंज की ओर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।

सूचना के आलोक में तत्काल शिकारपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और चिन्हित मार्ग पर छापेमारी शुरू की गई। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध ट्रक आता दिखा। पुलिस टीम को देखते ही ट्रक चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछा किया, तो चालक कोइरगांवा चौक के समीप ट्रक खड़ा कर कूदकर फरार हो गया।

जब पुलिस ने ट्रक की सघन तलाशी ली, तो ऊपर से लदे पाइपों के नीचे छिपे हुए भारी मात्रा में शराब के कार्टून बरामद हुए। गिनती करने पर कुल 503 कार्टूनों में भरी 4437 लीटर विदेशी शराब पाई गई। पुलिस ने ट्रक और शराब को अपने कब्जे में ले लिया है। तस्करों ने शराब को छिपाने के लिए भारी-भरकम पाइपों का इस्तेमाल किया था ताकि किसी को शक न हो।

एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक और चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस उन धंधेबाजों का भी पता लगा रही है जिन्होंने शराब की यह बड़ी खेप मंगवाई थी। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस रैकेट से जुड़े मुख्य सरगना और फरार चालक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस कार्रवाई से इलाके के शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

आशीष की रिपोर्ट