हाथी-घोड़े, बैंड बाजे और झांकी के साथ रामजानकी विवाह की निकली शोभायात्रा, भक्ती गीतों पर झूमते दिखे श्रद्धालु

Bettiah - पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज में श्री रामजानकी विवाह को लेकर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। बैंड बाजा, घोड़े, हाथी व झांकी के साथ पोखरा चौक रामजानकी मंदिर परिसर से निकली शोभायात्रा ने पूरे नगर का भ्रमण किया। 

शोभायात्रा में महिला श्रद्धालू झूमते नजर आए।रामजी की निकली सवारी,रामजी की लीला है न्यारी जैसे गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे।शोभायात्रा में विधायक संजय पांडेय ने भी भाग लिया।

इस दौरान शिव तांडव आकर्षण का केंद्र रहा तो रामजानकी,कृष्ण राधा,हनुमान समेत झांसी की रानी की वेशभूषा में बच्चो ने लोगो का मन मोह लिया। झांकी देखने के लिए लोगों का हुजूम सड़कों पर उमड़ा रहा।

शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद देवीस्थान मंदिर परिसर पहुंची, जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद लोगो के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।उधर,शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की भी चाक चौबंद व्यवस्था रही।

Report - aashish