King Cobra Rescue: घर फन उठाए बैठा था संसार का सबसे जहरीला सांप, 12 फीट लंबे किंग कोबरा देख मची अफरा-तफरी, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
King Cobra Rescue:एक 12 फीट लंबा किंग कोबरा एक घर में घुस आया था। घर में नाग को देख पूरा परिवार बुरी तरह से डर गया।

King Cobra Rescue: वाल्मीकि नगर के थारी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय किंग कोबरा एक स्थानीय निवासी अजय कुमार के घर में घुस आया। देश के सबसे खतरनाक और विशाल विषैले सांपों में गिने जाने वाला यह किंग कोबरा देखकर परिजन दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही वन विभाग और भारतीय वन्यजीव संस्थान की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस खतरनाक सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा गया।
रेस्क्यू में शामिल टीम में वन विभाग के शशिरंजन कुमार, मनीष कुमार, भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज और मुकेश कुमार, तथा वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सुनील कुमार जैसे विशेषज्ञ शामिल थे।
टीम ने पूरी सतर्कता और तकनीकी प्रक्रिया का पालन करते हुए लगभग 12 फीट लंबा और भारी-भरकम किंग कोबरा को काबू किया।
टीम सदस्य ने बताया कि यह कोई सामान्य सांप नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे लंबा विषैला साँप है। इसे पकड़ने में पाँच लोगों की ताक़त लगी।
रेस्क्यू के बाद किंग कोबरा को वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के जटाशंकर के जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया, जिससे यह अपनी प्राकृतिक पर्यावरण में बिना किसी खतरे के रह सके।वन विभाग ने अपील की है कि अगर कहीं भी ऐसा कोई विषैला या अनजान सांप दिखाई दे, तो लोग खुद से उसे पकड़ने की कोशिश न करें और वन विभाग को तुरंत सूचना दें।
रिपोर्ट- आशिष कुमार