Bihar Election 2025 : बगहा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का तूफानी दौरा, भारी भीड़ के बीच विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

Bihar Election 2025 : बगहा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित किया. जहाँ उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा......पढ़िए आगे

बगहा में गरजे योगी - फोटो : NAGENDRA

BAGAHA : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन आज बगहा में हुआ, जहाँ उन्होंने बबुई टोला फील्ड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। दोपहर 3 बजे के करीब उनके हेलीकॉप्टर से उतरते ही लोगों ने अत्यधिक उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ, जो केवल यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक चहेते नेता हैं, को देखने के लिए जनता में जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया।

कड़ी धूप में भी डटे रहे समर्थक

सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर लोगों में इतना उत्साह था कि वे कड़ी धूप की परवाह न करते हुए दोपहर 12 बजे से ही सभा स्थल पर उनका इंतजार करते दिखे। आलम यह था कि जनसभा स्थल पर टेंट की व्यवस्था से कहीं अधिक संख्या में आम जनता की भीड़ जुटी रही। यह अपार जनसमर्थन बगहा में भाजपा प्रत्याशी राम सिंह के पक्ष में माहौल की ओर इशारा कर रहा था।

भगवान राम के नाम पर महागठबंधन पर प्रहार

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत भगवान राम के समर्थन और उनके सम्मान से जुड़ी बातों को प्रमुखता से रखते हुए की। इसके बाद उन्होंने सीधे विपक्ष यानी महागठबंधन पर खुलकर निशाना साधा। उन्होंने लालू यादव के शासनकाल के प्रतीक 'लालटेन' (राजद का चुनाव चिन्ह) और कांग्रेस पार्टी की नीतियों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि विपक्ष विकास और राष्ट्रवाद के रास्ते में रोड़ा अटका रहा है।

एनडीए प्रत्याशी राम सिंह के पक्ष में अपील

अपने आक्रामक भाषण के अंत में, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बगहा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राम सिंह के पक्ष में मतदान करने की भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि राम सिंह को दिया गया हर वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक कदम होगा। उनकी यह अपील राम सिंह के चुनाव प्रचार को एक बड़ी ताकत देने वाली साबित हुई।

मंच पर दिखे एनडीए के चर्चित चेहरे

आज की इस सभा में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे सहित एनडीए (NDA) गठबंधन के कई अन्य चर्चित और वरिष्ठ चेहरे भी मंच पर मौजूद रहे। इन नेताओं की उपस्थिति ने बगहा की इस सभा को एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना बना दिया, जिससे एनडीए की एकजुटता का स्पष्ट संदेश जनता तक पहुँचा।

बगहा से नागेन्द्र की रिपोर्ट