Bihar News : बेतिया में दारोगा का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, एसपी बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई
Bihar News : निगरानी की तमाम कार्रवाई के बावजूद अधिकारी और कर्मी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में बेतिया में दरोगा के रिश्वत लेने का विडियो वायरल हो रहा है......पढ़िए आगे
दारोगा का वीडियो वायरल - फोटो : ASHISH
BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया चौक पर डायल 112 की पुलिस का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जहां अवहर शेख में गाड़ी में बैठे मझौलिया के डायल 112 में तैनात दारोगा प्रदीप कुमार मुखर्जी ने जमीनी संबंधित मैटर को रफा दफा करने के लिए दो हजार रुपया के जगह एक हजार मांग रहे हैं।
हालाँकि पीड़ित के द्वारा 500 सौ रुपया दिया जाता है और इसके अलावा 500 रूपया की और मांग की जा रही है। वह हाथ में पांच सौ रुपया घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया है कि वीडियो आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट